25 November History: 25 नवंबर, 1947 को जम्मू-कश्मीर के मीरपुर में एक भयानक नरसंहार हुआ था, जिसे इतिहास में “मीरपुर नरसंहार” के नाम से जाना जाता है.
25 नवंबर, 1982 को भारतीय महिला क्रिकेट की महानतम खिलाड़ियों में से एक झूलन गोस्वामी का जन्म पश्चिम बंगाल के चकदाह में हुआ था.
25 नवंबर, 1879 को महान समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु साधु वासवानी का जन्म हैदराबाद, सिंध (अब पाकिस्तान) में हुआ था. उनका पूरा नाम थांवरदास लीलाराम वासवानी था.
25 नवंबर, 1987 को भारतीय सेना के वीर अधिकारी मेजर रामास्वामी परमेश्वरन ने देश की सेवा में अपने प्राणों का बलिदान दिया था.
25 नवंबर, 1867 को स्वीडिश रसायनज्ञ, इंजीनियर और आविष्कारक अल्फ्रेड नोबेल को उनके क्रांतिकारी आविष्कार डायनामाइट का पेटेंट मिला था.
25 नवंबर को हर वर्ष महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Elimination of Violence Against Women) मनाया जाता है.