Haryana: हरियाणा में नगर निगम चुनाव का ऐलान अब किसी भी समय हो सकता है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कोर ग्रुप, छोटी टोली व अलग-अलग प्रकोष्ठों की मंथन बैठक में निगम चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है.
भाजपा ने मंगलवार को देर रात तक विधायक दल की बैठक बुलाई थी. इसके बाद बुधवार को हरियाणा कोर ग्रुप व सांसदों की बैठक हुई. इस बैठक का मुख्य एजेंडा हरियाणा में होने वाले नगर निगम व नगर परिषद के चुनाव था. प्रदेश में आठ नगर निगमों, चार नगर परिषदों और 22 नगरपालिकाओं के चुनाव होने हैं. राज्य चुनाव आयोग की ओर से चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. अगले साल जनवरी में चुनाव करवाए जाने की संभावना है.
बुधवार को पंचकूला में कोर ग्रुप की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि चुनाव में कार्यकताओं ने मेहनत की थी इसके बाद सभी के साथ बैठक करके चर्चा की है. पार्टी का सदस्यता अभियान बड़े स्तर पर चल रहा है उसको लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की दी गई है. भाजपा ने सदस्यता अभियान में 50 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है,उसको लेकर योजना और रणनीति बनी है. निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं. प्रदेश की सभी निकायों में भाजपा जीत दर्ज करेगी.
प्रदेश में शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर भाजपा काफी गंभीर है। इससे पहले हुए तीन नगर निगमों- अंबाला सिटी, पंचकूला व सोनीपत नगर निगम के चुनाव में भाजपा को झटका लग चुका है. केवल पंचकूला नगर निगम में भाजपा का मेयर बन पाया था. अब चूंकि प्रदेश में तीसरी बार 48 विधायकों के साथ भाजपा ने सरकार बनाई है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. भाजपा की शहरों में वैसे भी पुरानी पकड़ है. इसे और मजबूत करने के लिए पार्टी निकायों के चुनाव में भी जीत दर्ज करवाना चाहती है.
मंगलवार की रात हुई विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों व मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह दिसंबर से लेकर जनवरी तक अपने-अपने शहरी क्षेत्रों में सक्रिय होकर काम करें. शहरों में जल निकासी और साफ-सफाई के साथ सडक़ों पर फोकस करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. एक दिन पहले पंचकूला में हुई संगठन की मीटिंग में निकाय चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ग्राउंड वर्क पर काम शुरू करने को कहा गया है. ऐसे में चर्चा है कि नए साल की शुरुआत यानी जनवरी में निकाय चुनाव हो सकते हैं. भाजपा की विधायक दल की मीटिंग में संगठन पदाधिकारियों के साथ विधायकों से संभावित प्रत्याशियों का फीडबैक मांगा गया. यह भी कहा गया है कि यदि कोई कार्यकर्ता ग्राउंड पर अच्छा काम कर रहा है तो वह अपने स्तर पर उसका नाम प्रस्तावित कर सकते हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस MLA विनेश फोगाट हुई गायब, सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्टर