India-Italy Relation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंचे. इस बीच पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के बीच व्यापक वार्ता हुई. इस खास वार्ता के भारत और इटली ने आने वाले पांच सालों के लिए अपने बीच होने वाले कार्य यौजना के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है. इस योजना में खासतौर से व्यापार, रक्षा , कनेक्टिविटी, स्वच्छ ऊर्जा और डिफेंस पर मुख्य रुप से पहल हुई है.
भारत-इटली कार्य योजना 2025-2029 में अंतरिक्ष योजनाएं, निवेश, आर्थिक सहयोग, प्रोद्योगिकी, गतिशीलता, प्रवास और सुरक्षा शामिल है.
पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबधों को मजबूत करने पर केंद्रित थी. आगे उन्होंने लिखा कि हमने संस्कृति, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने की बात की. भारत- इटली की दोस्ती एक बेहतर निर्माण में योगदान दे सकती है.
भारत-इटली की अर्थव्यस्था को होगा फायदा
विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी और मेलोनी ने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन और भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप आर्थिक गालियारे सहित बहुपक्षीय रणनीतिक पहलों पर मिलकर काम करने के लिए सहमति भी जताई है. यह योजना दोनों देशों की अर्थव्यवस्था और लोगों को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: ISRO को मिली बड़ी सफलता, Elon Musk की कपंनी Space X ने लान्च की सैटेलाइट GSAT-N2