Delhi: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने आप छोड़ बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया है. उन्होंने आज ( 18 नवंबर) को भाजपा के हेडक्वार्टर में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हर्ष मल्होत्रा और दुष्यंत गौतम के मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री व पूर्व AAP नेता कैलाश गहलोत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य भाजपा नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/ZSq0FGWqkP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2024
बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा कि जो लोग मेरे भाजपा में शामिल होने पर एक गलत नैरेटिव फैला रहे हैं कि मैंने ED- CBI की डर की वजह से ये काम किया है, तो ऐसा कुछ नहीं है. मैंने आजतक अपने राजनीतिक करियर में कोई काम किसी दवाब में आकर नहीं किया है. मैं खुद पेश से एक वकील हूं, मैंने वकालत छोड़ आम आदमी पार्टी केवल इसलिए ज्वाइन की थी क्योंकि मुझे इस पार्टी में एक उम्मीद नजर आई थी.
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा सत्र की अवधि एक दिन के लिए बढ़ी, आज दोपहर दो बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही