भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में दुनिया के प्रमुख राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात हुई है. इनमें दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर प्रमुख हैं. प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर मुलाकात की तस्वीरें साझा कर खुशी जताई है.
Had an extremely productive meeting with Prime Minister Keir Starmer in Rio de Janeiro. For India, the Comprehensive Strategic Partnership with the UK is of immense priority. In the coming years, we are eager to work closely in areas such as technology, green energy, security,… pic.twitter.com/eJk6hBnDJl
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
C’est toujours une immense joie de rencontrer mon ami, le président Emmanuel Macron. Je l’ai félicité pour l’organisation réussie des Jeux olympiques et paralympiques de Paris au début de cette année. Nous avons parlé de la façon dont l’Inde et la France continueront à travailler… pic.twitter.com/vIHYAu1klS
— Narendra Modi (@narendramodi) November 18, 2024
प्रधानमंत्री मोदी से भेंट के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है, क्योंकि भारत के साथ हमारी साझेदारी समृद्ध और बहुआयामी है. हमने पिछली जनवरी में मेरी राजकीय यात्रा के दौरान शुरू की गई पहलों की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.
भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने रियो डी जनेरियो में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ हुई मुलाकात पर एक्स हैंडल में लिखा, ”अत्यंत सार्थक बैठक हुई. भारत के लिए, यूके के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी अत्यंत प्राथमिकता है. आने वाले वर्षों में, हम प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के इच्छुक हैं. हम व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती देना चाहते हैं.”
भारत के प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने यात्रा का प्रथम चरण नाइजीरिया में पूरा किया. प्रधानमंत्री की तीन देशों की यात्रा का तीसरा चरण 21 नवंबर को पूरा होगा. प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से 16 नवंबर को नाइजीरिया पहुंचे. वहां 17 नवंबर को उनका राष्ट्रपति विला में स्वागत किया गया. उन्होंने राष्ट्रपति टीनूबू के साथ बैठक भी की.
प्रधानमंत्री मोदी रियो डी जनेरियो से गुयाना रवाना होंगे. वो वहां के जॉर्जटाउन में दूसरे कैरिकॉम-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. गुयाना की यात्रा इस मायने में खास है क्योंकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 1968 के बाद यह पहली यात्रा है. ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से दोबारा मुलाकात हो सकती है. यहां जी-20 सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात होनी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: PM मोदी- राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि