मणिपुर के जिरीबाम जिले में कुछ दिन पहले कुकी उग्रवादियों ने हमला किया था. उस दौरान उग्रवादियों ने वहां से 6 स्थानीय लोगों (मैतेई) को अपरहण किया था. जिसमें से 3 लोगों का शव शुक्रवार शाम असम-मणिपुर सीमा के पास मिला है. मिली जानकारी के अनुसार 1 महिला और 2बच्चों का शव है. असम राइफल्स के जवानों ने इन शव को नदी में तैरते हुए देखा था. फिलहाल अभी तक इन शवों की पुष्टि नहीं हुई है.
दरअसल 11 नवंबर को करीब 3 बजे के आसपास मणिपुर के जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा में स्धित पुलिस स्टेशन सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें लगभग 10-11 कुकी उग्रवादी मारे गए. इस हमले के बाद 6 लोग लापता हो गए थे, जिसमें 3 महिलाओं और 3 बच्चे शामिल थे.
राज्य पुलिस के सूत्रों द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार मुठभेड़ स्थल पर तलाशी हुई . जहां से हथियारबंद उग्रवादियों के शव बरामद किए गए. इसमें सेल्फ-लोडिंग राइफल्स, एक रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ हेलमेट, AK सीरीज राइफल्स और कई गोला-बारुद बरामद किए.
ये भी पढ़ें: Birsa Munda Jayanti 2024: कौन थे बिरसा मुंडा? कैसे बने जनजातीय समाज के भगवान? अंग्रेजों के खिलाफ खोला था मोर्चा