Haryana Assembly Session: हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन गुरुवार काे पिछले दस वर्षाें में युवाओं काे मिली सरकारी नाैकरियाें के मुद्दे पर कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने हाे गए. कांग्रेस ने ग्रुप बी व सी की नाैकरियाें में जमकर धांधलिधाें का आराेप लगाते हुए कहा कि सरकार नाैकरियाें पर सभी 90 हलकाें की रिपाेर्ट जारी करके बताए कि किस हलक में कितने नाैजवानाें काे नाैकरी मिली है.
पूर्व स्पीकर व बेरी विधायक डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान ने राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के दौरान यह मुद्दा उठाया. उन्होंने हरियाणा लोकसेवा आयोग के डिप्टी सचिव रहे एक अधिकारी की गिरफ्तारी, उनसे बरामद हुई नकदी के साथ-साथ उनसे मिली खाली आंसर सीट को मुद्दा बनाते हुए कहा कि नौकरियों में पर्ची-खर्ची चलती है. नौकरियों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए सफीदों विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि कांग्रेस सरकार म्ह जो बच्चे किल्की मारते फिरया करदे, 2014 में भाजपा सरकार के बाद वे कोचिंग सेंटर जॉइन कर गए. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेरिट पर नौकरियां दीं. इसी का यह यह नतीजा है कि अब प्रदेश के युवाओं को यह विश्वास हो गया है कि पढ़ने वालों को मेरिट पर नौकरियां मिल सकेंगी.
भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ और बाढड़ा विधायक उमेद पातूवास ने भी मैरिट पर नौकरियों के लिए भाजपा सरकार की प्रशंसा की. सर्राफ ने कहा कि अब लोगों को नौकरियों के लिए ना नेताओं के चक्कर काटने पड़ते और ना ही दलालों के. सोनीपत से भाजपा विधायक निखिल मदान ने कहा कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. चुनाव से पहले जो भाजपा सरकार ने शपथ ली थी, उसी शपथ के तहत 24 हजार युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची के सरकारी नौकरी देने का काम किया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: अगर EVM खराब है तो कांग्रेस दाेबारा चुनाव का पेश करे: अनिल विज