Haryana: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने ईवीएम के मुद्दे पर गुरुवार काे पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से पूछना चाहते हैं कि जिन सीटों से कांग्रेस जीती है क्या वहां पर ईवीएम ठीक थी, वहां का रिपोल कराओ. अगर ईवीएम खराब थी तो सारे प्रदेश की खराब थी, आप (कांग्रेस) जिन सीटों से जीते हो, वहां की ईवीएम ठीक थी, जहां हम (भाजपा) जीते हैं वहां ईवीएम खराब है ये क्या लोजिक है. उन्होंने हुड्डा को नसीहत देते हुए कहा कि ‘आप एडवोकेट हो, ऐसी बातें शोभा नहीं देती.
विधानसभा में पुंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने सोशल मीडिया का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन पर अंकुश लगाया जाए. ये ब्लैकमेलिंग करते हैं. इन पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है. ये हर बात के लिए पैसे मांगते हैं.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व जांबा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें उन्हाेंने एक कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा था कि आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां है. इस पर सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वह तो घर पर हैं. इसके बाद विधायक ने कहा कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने-सुनने आया है, यह तो गलत बात है. अन्याय है. जांबा का यह वीडियो साेशल मीडिशा में जमकर वायरल हुआ था. आज सदन में उनके द्वारा उठाई गई मांग को इसके साथ ही जोड़ा जा रहा है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Hisar: कांग्रेसियाें ने जयंती पर किया नेहरू को याद, श्रद्धांजलि अर्पित