Jawahar Lal Nehru Jayanti: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) की जयंती पर, ज़िला कांग्रेस कमेटी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. जिला कांग्रेस भवन में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरु जी की 135वीं जयंती जी के अवसर पर उनके जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि नेहरू जी एक महान राष्ट्रवादी और दूरदर्शी नेता थे. उन्होंने देश के स्वाधीनता संग्राम तथा उसके बाद प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में भारत के निर्माण में जो योगदान दिया है वह अद्वितीय है.
पंडित नेहरु ने भारत को धर्मनिरपेक्ष, आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर और गुट निरपेक्ष देश के रूप में सुदृढ बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई. बच्चों के प्रति प्रेम के कारण पंडित जवाहर लाल नेहरु को चाचा नेहरु के रूप में जाना जाता है और उनका जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने भारत को एक आधुनिक राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी विरासत हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगी. इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने देश के विकास में नेहरू जी के योगदान को याद किया और आने वाली पीढ़ियों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता धर्मवीर गोयत, किसान नेता दिलबाग सिंह हुड्डा, पूर्व चेयरमैन हनुमान ऐरन, ओबीसी प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा, वरिष्ठ नेता वजीर सिंह पूनिया, वरिष्ठ नेता अमर गुप्ता, वरिष्ठ नेता अनूप सिंह सरसाना, रिटायर्ड कर्मचारी सेल अध्यक्ष रणधीर सिंह बामल, पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष विक्टर डेविड, युवा नेता अजय जाखड़ गगन खेड़ी, विजेंद्र हुड्डा, युवा नेता सुरेश पंघाल, विनय ढुकिया, पुनीत मुकलान, सुरेश कुमार, अनुज पानू, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश वाल्मीकि, पीके गावड़, रविंद्र सिंह, रोहतास, सोनू सिंह गुर्जर, भूप सिंह गुर्जर, नवदीप लांग्यान, अंकित शर्मा व कार्यालय सचिव अनिल बिश्नोई इत्यादि उपस्थित रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, BJP विधायक ने की हुड्डा की तारीफ