Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने झारिया में जनता को संबोधित किया. संबोधन की शुरुआत में अमित शाह ने कहा कि सरकार बदलने के लिए संकल्प की मुट्ठी बांध कर जय श्रीराम बोलिए और सरकार को पलट दीजिए. शाह ने विपक्ष दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता और आलमगीर आलम के घर से बरामद हुए करोड़ रुपये यहां की जनता के हैं. इनकी सरकार ने सिर्फ लोगों को लूटने का काम किया है, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही इन्हें उल्टा लटाकर सीधा कर देगी.
अमित शाह झारिया से भाजपा उम्मीदवार रागिनी सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने करीब 25 मिनट तक जनता को संबोधित किया. उन्होंने झारखंड की जनता से कहा कि आपको झामुमो की करोड़पति सरकार चाहिए या फिर खुद को लखपति बनाने वाली सरकार.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने झामुमो सरकार पर खनन, भूमि, शराब और जमीन समेत कई घोटालों के आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि वह सरकार पूरी तरह से घोटाले वाली सरकार है.
अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही मुस्लिम आरक्षण लागू किसी भी हालत में नहीं हटाया जाएगा. राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 दोबारा लागू नहीं कर सकती है.
अमित शाह ने कहा कि गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये आपके बैंक अकाउंट में हर माह जमा हो जाएगा. देश में कितना भी गैस सिलेंडर का भाव हो आपको अपने यहां 500 रुपये से ज्यादा इसके दाम नहीं देने होंगे. इसके साथ दिवाली और रक्षाबंधन पर दो गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी.
ये भी पढ़ें: Haryana: पहली बार जीते विधायकाें काे आज दिया जाएगा प्रशिक्षण