Haryana: प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने पर जोर दे रही है. उन्होंने कहा कि पलवल के नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्वच्छ वातावरण में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशान न आए. राज्य मंत्री गौरव गौतम सोमवार को शहर क नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे.
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने औचक निरीक्षण के दौरान साेमवार काे नागरिक अस्पताल में ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य जगहों का निरीक्षण करते हुए सीएमओ व डिप्टी सीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनहित में स्वास्थ्य सुविधाओं की समयबद्ध डिलीवरी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्वच्छ व साफ वातावरण उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि बेड की चादर को प्रतिदिन बदला जाए और पूरे अस्पताल में अंदर-बाहर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन चादर बदले जाएं और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले. उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधाएं मिलें, दवाइयों की आपूर्ति की जाए, मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाए तथा मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न आने दी जाए. चिकित्सक मरीजों से अच्छा व्यवहार करें.
राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि नागरिक अस्पताल में आने वाले नागरिकों को अस्पताल में मिलने वाली दवाइयों की जानकारी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सार्वजनिक रूप से दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने अस्पताल में व्हील चेयर सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधाएं समय पर निर्बाध रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में आए मरीजों का कुशलक्षेम पूछते हुए उनकी समस्याएं व परेशानियां जानी और उन्हें हर संभव सहायता व सहयोग देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रदेश के आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने पर सरकार का पूरा फोकस है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. जयभगवान, एसएमओ अजय माम सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Hisar: पराली जलाने वालों के खिलाफ सैनी सरकार हुई सख्त, 30 हजार रुपये तक लगेगी पेनल्टी