Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने के लिए युवा पीढ़ी को महर्षि दयानंद सरस्वती की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करने की जरूरत है. इसके लिए हमें युवाओं को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने चाहिए. इस कार्य को गुरुकुल कुरुक्षेत्र के साथ-साथ आर्य समाज की तरफ से चलाए जा रहे अन्य गुरुकुल संस्थानों द्वारा भी बखूबी से किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री रविवार काे गुरुकुल कुरुक्षेत्र में आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा की तरफ से आयोजित आर्य महासम्मेलन के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. इससे पहले मुख्यमंत्री श्री सैनी ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा के साथ गुरुकुल का भ्रमण किया. साथ ही देसी गाय की गौशाला का अवलोकन भी किया. मुख्यमंत्री ने आर्य समाज के प्रणेता महर्षि दयानंद सरस्वती के 200वें जयंती वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की प्रगति तथा मानव कल्याण के लिए आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने आज इस दो दिवसीय आर्य महासम्मेलन में गहन विचार-मंथन किया है, इससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी. इस आयोजन के लिए आर्य समाज के लोग बधाई के पात्र हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि दयानंद ने वर्ष 1875 में आर्य समाज का गठन किया था। इस समाज ने धर्म, समाज और राष्ट्र के लिए अभूतपूर्व कार्य किए। वैदिक आदर्शों और संस्कृति के प्रति निष्ठा जताते हुए जातिवाद का अंत करने, सबको पढ़ने का अधिकार,स्त्री शिक्षा, विधवा विवाह, छूआ-छूत को समाप्त करने व गौ-रक्षा आदि के लिए उल्लेखनीय कार्य भी किए हैं. उन्होंने कहा कि जब भारत परतंत्र था तब महर्षि दयानंद ने देश में स्वराज की मशाल जलाई थी. देश की आजादी के आंदोलन में आर्य समाज की अहम भूमिका रही. इसमें स्वामी श्रद्धानंद, महात्मा हंसराज, लाला लाजपत राय, वीर सावरकर और राम प्रसाद बिस्मिल जैसे महान देशभक्तों का नाम शामिल हैं. अमर शहीद मदन लाल ढींगरा और शहीद-ए-आजम भगत सिंह जैसे वीरों के जीवन पर भी आर्य समाज की गहरी छाप थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संगठन महासभा द्वारा हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. इससे दुनिया में भारत की इस अमूल्य विरासत को पुन: सम्मान मिला है. हरियाणा सरकार ने योग को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग के गठन के साथ-साथ गांवों में योग और व्यायामशालाएं खोलने की पहल की है, ताकि लोग प्राचीन विधा योग के साथ-साथ ग्रामीण आंचल के कबड्डी-कुश्ती जैसे खेलों का अभ्यास कर सके.
कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती वर्ष मना रहा है. इस राष्ट्रव्यापी अभियान में आर्य समाज के प्रतिनिधि युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं और महर्षि दयानंद सरस्वती की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. आर्य समाज के प्रतिनिधि देश में पर्यावरण को बचाने, जल संरक्षण, देसी गाय का संरक्षण, किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्राकृतिक खेती को आंदोलन का स्वरूप देने का काम कर रहे है. उन्होंने सम्मेलन में आर्य समाज के प्रतिनिधियों से न केवल अपील की बल्कि संकल्प दिलवाया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए भारत को फिर से विश्व गुरु बनाना है, इसके लिए देश के नागरिकों को अच्छी शिक्षा और संस्कार तथा देश की प्राचीन संस्कृति और धरोहर के प्रति आमजन को जागरूक करेंगे. उन्होंने गुरुकुल कुरुक्षेत्र की 200 एकड़ भूमि पर की जा रही प्राकृतिक खेती और गुरुकुल कुरुक्षेत्र में विद्यार्थियों को दी जा रही अच्छी शिक्षा और संस्कारों पर विस्तृत जानकारी दी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: नेटफिलिक्स के खिलाफ कार्रवाई करेगी हुड्डा सर्वखाप, जानें पूरा मामला