Chhath Puja 2024: सनातन धर्म ने केवल भारत में रहने वाले लोगों के मन में अपनी छाप छोड़ी है, बल्कि विदेश में रहने वाले लोगों का भी सनातन धर्म के प्रति झुकाव बढ़ता जा रहा है. हाल ही में पिछले चार दिनों तक मनाए गए छठ महापर्व का जोश भारत के साथ-साथ विदेशों में रहने वाले हिंदु समुदाय के लोगों ने भी खूब धूमधाम से मनाया है. आस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर छठ पूजा का त्योहार उत्साह के साथ मनाया है.
हाल ही में आई एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, इस साल मेलबर्न में हुई छठ पूजा के दौरान संध्या अर्घ्य के दौरान करीब 1400 से अधिक लोग शामिल हुए थे वहीं अगले दिन सूर्य भगवान की पूजा के समय शामिल होने वाले श्रद्धालुओ की संख्या करीब 500 से अधिक थी.
बिहार झारखंड सभा की मेलबर्न सचिव ने बताया कि इस बार छठ पूजा को खास बनाने के लिए युवाओं ने विशेष योगदान दिया और इसमें सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. बता दें कि न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया में छठ पूजा को सेलिब्रेट करने की शुरूआत मेलबर्न में पहली बार की गयी थी. इसके बाद धीरे-धीरे यह देश के दूसरे भागों में भी फेल गई. आज छठ पूजा का उत्सव कैनबरा, सिडनी, एडिलेड, डार्विन, पर्थ, ऑकलैंड जैसे शहरों में जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. इन जगहों पर ज्यादा भारतीय निवास करते हैं.
छठ पूजा सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है जिसे बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल समेत पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. 4 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में भगवान सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा की जाती है.
ये भी पढ़ें: ‘समान न्याय और लोकतंत्र की मेरी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी’, हार के बाद समर्थकों से बोलीं कमला हैरिस