Haryana Assembly: हरियाणा विधानसभा परिसर में शुक्रवार की सुबह सांप निकल आने से हड़कंप मच गया. सामान्य की भांति सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो विधानसभा परिसर के स्टेशनरी रूम में सांप देखकर उनके होश उड़ गए. कर्मचारियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर इसकी सूचना दी. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई.
जानकारी के अनुसार सुबह जब सफाईकर्मी रोजाना की तरह आए तो उन्होंने विधानसभा के स्टेशनरी रूम में एक सांप को देखा. सांप को देखते ही कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए और एक-एक कर सभी कर्मचारी बाहर आ गए. सूचना पर वन विभाग के स्नेक एक्सपर्ट माैके पर पहुंचा और उसने औजारों की मदद से सांप पकड़ा. सांप करीब तीन फुट लंबा था. सांप के पकड़े जाने पर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली. वनकर्मी के अनुसार सांप खतरनाक प्रजाति का रसेल वाइपर है. सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.
उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर से विधानसभा खा सत्र शुरू हो रहा है. विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट और दूसरी पार्टियों के विधायक मौजूद रहेंगे. ऐसे में परिसर में सांप मिलने से उनकी सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले करीब 4 माह पूर्व चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय में भी सांप निकलने से हड़कंप मच गया था. सांप सचिवालय की चौथी मंजिल तक पहुंच गया था, जहां मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव का कार्यालय है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: मेडिकल स्टोर पर सीएम फ्लाइंग का छापा,मिली प्रतिबंधित दवाएं