Haryana: अहिंसा के प्रतीक भगवान महावीर एवं हिंदुत्व के पुरोधा गुरु गोविंद सिंह के ज्योति दिवस पर गुरूवार को ‘एक दिया आजादी के महानायकों स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों और अमर वीर शहीदों’ की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया. स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने द्वीप प्रज्वलित कर महावीर चौक स्थित भगवान महावीर के स्तंभ पर पुष्प वर्षा कर नमन किया. उपायुक्त डॉ विवेक भारती का धार्मिक ग्रंथ गीता, पुष्प गुच्छ और तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता सेनानी राव बहादुर सिंह की सुपुत्री उर्मिला यादव, सामाजिक कार्यकर्ताओं सावित्री देवी, रंजना सोनी, हरीश बग्गा, मनोज कुमार, देव शर्मा, राकेश सोनी, महेंद्र सिंह, सुरेश संघी, नरोत्तम सोनी भारत विकास परिषद को आजादी के महानायकों के चित्र, तुलसी का पौधा और अंग वस्त्र भेंट कर उपायुक्त डॉ विवेक भारती द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पर्यावरण व जल संरक्षण एवं स्वच्छता के संदेश के साथ भगवान महावीर के तीनों स्तंभों को दुग्ध अभिषेक से दीपोत्सव सहित पुष्प वर्षा कर स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों और अमर वीर शहीदों के बलिदान को याद किया गया.
उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि आजादी के महानायकों के आदर्शों पर चलकर ‘एक दिया अभियान’ युवा पीढ़ी को देश निर्माण और देशभक्ति की प्रेरणा का कार्य करेगा. उन्होंने कहा अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है एवं ‘जीओ और जीने दो’ के संदेश के साथ भगवान महावीर के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया. उन्होंने ‘हेगुरु दी फतेह, वाहेगुरु दा खालसा’ के प्रणेता गुरु गोविंद सिंह को नमन करते हुए कहा कि उनका अद्वितीय साहस आने वाले वर्षों में लोगों को देश और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा. इस मौके पर उपायुक्त ने नारनौल शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने का संदेश भी दिया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: IPS याैन शाेषण प्रकरण में महिला पुलिस कर्मियाें ने दर्ज करवाए बयान, महिला आयोग ने की पूछताछ