Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) गुरुग्राम जिला शिकायत निवारण कमेटी के अध्यक्ष होंगे. प्रदेश सरकार (Haryana Government) ने नई सरकार के गठन के बाद सभी मंत्रियों को जिला प्रभारी नियुक्त करते हुए जिले आवंटित कर दिए हैं. अब सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में आम जनता की शिकायतें सुनने के लिए हर माह खुला दरबार आयोजित करेंगे. अब सरकार जिला स्तर इन कमेटियों के सदस्यों की नियुक्तियां करेगी, जिसमें पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री के बाद सरकार में नंबर दो पर जिम्मा संभाल रहे अनिल विज को कैथल व सिरसा जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है. विज पहले भी सिरसा जिले के प्रभारी रह चुके हैं. पूर्व मनोहर सरकार के कार्यकाल के दौरान सिरसा की तत्कालीन एसपी के साथ हुआ विवाद काफी सुर्खियों में रहा था.
कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार को रोहतक व हिसार जिला,राव नरबीर सिंह नूंह और फरीदाबाद जिला शिकायत निवारण कमेटी के प्रभारी होंगे. कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा को भिवानी और जींद, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को रेवाड़ी और पंचकूला, अरविंद शर्मा को महेंद्रगढ़ जिला का प्रभारी बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा को चरखी दादरी और झज्जर,कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को अंबाला और करनाल, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी को यमुनानगर और पानीपत जिला,कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी को फतेहाबाद,कैबिनेट मंत्री आरती राव को पलवल जिला शिकायत निवारण कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही राज्यमंत्री राजेश नागर कुरुक्षेत्र जिला तथा राज्यमंत्री गौरव गौतम को सोनीपत जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: भारतीय किसान यूनियन की हुई बैठक, जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा ‘सरकार किसान हितैषी नहीं’