Haryana: हरियाणा के पलवल जिले में अविवाहित लड़की द्वारा बच्चे काे जन्म देने के बाद जान बूझकर फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. बच्चे को दिल्ली के अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर जन्म देने वाली अज्ञात मां के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर गांव निवासी कृष्ण ने पुलिस को बताया कि 31 अक्तूबर को रात वह अपनी भैंस को देखने जा रहा था, क्योंकि उसकी भैंस ने उसी दिन कटरा दिया था. जब वह अपने मकान के गेट के पास पहुंचा, तो वहां गेट के कोने से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. उसने वहां नजदीक जाकर देखा, तो एक नवजात बच्चा जमीन पर खून से सना हुआ था. उसने अपने परिजनों को जगाया और अपने पड़ोसियों को इस बारे में बताया.
इसी दौरान हसनपुर थाना पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, तो नवजात बच्चे को तुरंत होडल सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से पलवल के लिए और पलवल से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. बच्चा अभी दिल्ली अस्पताल में है और फिलहाल ठीक-ठाक है.
हसनपुर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मिली शिकायत के अनुसार किसी अविवाहित लड़की ने जन्म देने के बाद जान बूझकर फेंक दिया है, जो इस बारे में पता लगाकर आरोपी लड़की के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बच्चे को जन्म देकर फेंकने वाली कलयुगी मां के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: अंबाला में अवैध अतिक्रमण पर नगर निगम हुई एक्टिव, मंदिर-मस्जिद पर चलाया बुलडोजर