Andhra Pradesh: आंध प्रदेश में हुए तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद के वहां की सरकार तेलुगु देशम पार्टी (TDP) एक्शन मोड में नजर आने लगी है. प्रदेश के उपमुख्मंत्री पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए नरसिंह वरही गणम (NVG) बनाने की घोषणा की है. साथ ही पवन कल्याण ने दूसरे धर्म का अपमान करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी दूसरे धर्मों का अपमान किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, डिप्टी सीएम शुक्रवार को तिरुमला मंडल के आईएस जगन्नाथपुरम में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर योजना के शुभारंभ आयोजन में शामिल हुए थे, उसी दौरान उन्होंने इस बात का ऐलान किया. साथ ही, बंदोबस्ती विभाग के अधिकारियों से बात कर करीब 4.5 करोड़ रुपये में लागत में मंदिर को विकसित करने की योजना भी बनाई है.
साथ ही, पवन कल्याण ने एनडीए गठंबधन की महिलाओं पर अभद्र कमेंट और अपमानित करने वाले वाईएसआरसी के नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा है. पवन कल्याण ने दो टूक कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी यह लोग कुछ सीखना नहीं चाहते हैं. वहीं उन्होंने असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: झारखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.3 की तीव्रता से हिली धरती