Haryana: हरियाणा दिवस (Haryana Foundation Day) के अवसर पर शुक्रवार को हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने 1989 बैच के IAS अधिकारी विवेक जोशी को हरियाणा का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. जोशी के हरियाणा आने तक शुक्रवार को ही वरिष्ठ आईएएस अनुराग रस्तोगी ने अस्थायी तौर पर हरियाणा के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया. संवैधानिक रूप से इस पद को रिक्त नहीं रखा जा सकता है.
हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद गुरुवार को दीपावली का अवकाश होने के कारण अपने घर बैठे ही सेवानिवृत्त हो गए.
टीवीएसएन प्रसाद से पहले हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव संजीव कौशल रिटायर्ड हुए थे. वह भी छुट्टी वाले दिन 31 जुलाई को घर बैठे रिटायर्ड हो गए थे. संजीव कौशल के बाद प्रसाद को हरियाणा का मुख्य सचिव बनाया गया था. प्रसाद को हरियाणा आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन की तरफ से बुधवार को ही विदाई दे दी गई. गुरुवार को प्रसाद की सेवानिवृत्ति के कुछ घंटे बाद सरकार ने विवेक जोशी को हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त किया.
विवेक जोशी को बीती 26 अक्टूबर को केंद्र से अपने मूल कैडर में वापस भेजा गया था. तभी से माना जा रहा था कि जोशी ही राज्य के नए चीफ सेक्रेटरी बन सकते हैं. जोशी ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है. तकनीकी कारणों के चलते उनकी ज्वाइनिंग में अभी कुछ दिन लग सकते हैं. जिसके चलते सरकार ने गुरुवार की रात जोशी की नियुक्ति के कुछ घंटे बाद अनुराग रस्तोगी को हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त करते हुए उन्हें आगामी आदेशों तक अस्थाई रूप से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं. जोशी के हरियाणा में वापस आते ही रस्तोगी को कार्यमुक्त करते हुए उन्हें यह प्रभार सौंप दिया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा विकास के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल: नायब सैनी