Sardar Vallabh Bhai Patel Jayanti: लौह पुरुष और देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ( Sardar Vallabh Bhai Patel Jayanti) (राष्ट्रीय एकता दिवस) के उपलक्ष्य में आज आज सारे देश में रन फॉर यूनिटी (Run For Unity) का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह भी शामिल हुए.
'राष्ट्रीय एकता दिवस' के उपलक्ष में नई दिल्ली में आयोजित 'एकता दौड़' के कार्यक्रम से लाइव… #Run4Unity https://t.co/iPkVRPUuZL
— Amit Shah (@AmitShah) October 29, 2024
इंडिया गेट के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एकता दौड़ को झंडी दिखाई. केंद्रीयमंत्री मनसुख मंडाविया, मनोहर लाल खट्टर, नित्यानंद राय और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा, “इस बार 31 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार है. इसलिए 31 अक्टूबर की एकता दौड़ को आज धनतेरस के पावन अवसर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. 31 अक्टूबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की एकता और अखंडता के लिए महान सरदार पटेल की स्मृति में एकता दौड़ आयोजित करने का निर्णय लिया था. यह एकता दौड़ सिर्फ भारत की एकता का संकल्प नहीं रहा है, अब एकता दौड़ विकसित भारत का संकल्प भी बन गई है.”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि 31 अक्टूबर को दीपावली होने की वजह से इस बार 29 अक्टूबर यानी मंगलवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इसमें हिस्सा लेने और देश की एकता के मंत्र के साथ ही फिटनेस के मंत्र को भी हर तरफ फैलाने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के कार्यक्रम 31 अक्टूबर को ही आयोजित किए जाएंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है C-295 एयरक्राफ्ट की खासियत? जिसमें इंडिया की TATA और स्पेन की हुई डील