Maharashtra Assembly Elections 2024: चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में 25 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बीजेपी ने अबतक 146 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है. इसके साथ ही बीजेपी ने नांदेड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए संतुक मारोतराव हंबर्डे को टिकट दिया है.
बीजेपी ने महाराष्ट्र की नागपुर-पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुधाकर कोहले और नागपुर-उत्तर सीट से मिलिंद पांडुरंग माने को उम्मीदवार बनाया है. बोरीवली से मौजूदा विधायक सुनील राणे की जगह संजय उपाध्याय को टिकट दिया गया है. मुर्तिजापुर से हरीश मारोतिअप्पा पिंपले, कारंजा से सई प्रकाश डहाके, तेओसा से राजेश श्रीराम वानखेड़े और मोर्शी से उमेश को मैदान में उतारा है. वहीं, आर्वी विधानसभा सीट से पार्टी ने सुमित किशोर वानखड़े, कटोल से चरणसिंह बाबूलालजी ठाकुर, सवानेर से आशीष रंजीत देशमुख, नागपुर मध्य से प्रवीण प्रभाकराव दटके, नागपुर पश्चिम से सुधाकर विट्ठलराव कोहले को उम्मीदवार घोषित किया है.
महायुती गठबंधन के दलों की बात करें तो सभी ने मिलकर 288 सीटों में से 260 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. बता दें महायुती गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना एकनाथ शिंदे और अजीत पवार की एनसीपी शामिल है. शिवसेना ने 65 तो अजीत पवार ने 49 सीटों पर अभीतक प्रत्याशी उतारे हैं.
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों और नांदेड लोकसभा सीट के उपचुनाव होना है. इसके साथ ही भाजपा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 146 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. महाऱाष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: तेजी से फैल रहा डेंगू का खतरा, एक दिन में 42 नए मामले, पंचकूला में अब तक 1133 केस