Haryana Politics: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naya Singh Saini) आज (26 अक्टूबर) को दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. बता दें सीएम सैनी की पीएम मोदी से यह इस महीने की दूसरी मुलाकात है. इसे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद वह पीएम मोदी से मिलने दिल्ली आए थे. मुख्यमंत्री सैनी ने पीएम मोदी से अपने आने वाले 100 दिनों के रोडमैप पर विचारविमर्श किया. साथ ही पूरी हरियाणा की ओर से पीएम को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं भी दीं.
Chief Minister of Haryana, Shri @NayabSainiBJP, met PM @narendramodi. @cmohry pic.twitter.com/J0HbsE0QZF
— PMO India (@PMOIndia) October 26, 2024
प्रधानमंत्री से हुई खास मुलाकात के बाद सीएम सैनी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की.
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini called on Union Home Minister Amit Shah, in Delhi pic.twitter.com/Ri4zL1FyiO
— ANI (@ANI) October 26, 2024
आज आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के साथ हरियाणा से जुड़े कई विषयों चर चर्चा हुई जिन पर उनका पूर्ण सहयोग और आशीर्वाद हमें मिला है। pic.twitter.com/GIzpyp861N
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 26, 2024
दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते समय सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई खास बातचीत पर बताया कि आज हरियाणा से जुड़े कई अहम विषयों पर पीएम मोदी से हमारी चर्चा हुई. चाहे रेल-मेट्रो और रोड नेटवर्क से जुड़ा काम हो सभी को तेजी से कराया जाएगा. आने वाले दिनों में हरियाणा का विकास होना सुनिश्चित है. साथ ही सीएम ने हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के द्वारा अभी तक नेता न चुने जाए पर कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पार्टी में चल रही अंदरुनी कलह की वजह से वह अभी तक अपना नेता तय नहीं कर पाई है. विपक्ष का काम केवल जनता के बीच झूठ फैलाकर उन्हें गुमराह करना है. विपक्ष के तौर पर कांग्रेस की भूमिका बेहद चिंताजनक है.
आगे सीएम ने राज्यसभा में खाली एक सीट पर पूचे गए सवाल को लेकर कहा कि इस पर जल्द ही बीजेपी हाईकमान कोई फैसला लेगी.