Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में वीरवार (24 अक्तूबर) को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय जवान जीवन सिंह का पार्थिव शरीर उनके घर रोहण पहुंच गया. जीवन के बलिदान होने की सूचना उनके परिजनों के शुक्रवार को दी गई. जीवन मूल रुप से सिरसा के रोहण गांव के रहने वाले हैं. वहीं राजकीय सम्मान के साथ उनका अतिंम संस्कार किया गया. अतिंम संस्कार के दौरान जीनव के पूरे गांव में मातम का माहोल छा गया था. बलिदानी जीवन को उकी महज चार साल की बड़ी बेटी ने मुखाग्नि दी.
सीएम नायब सिंह सैनी ने दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए गाँव रोहण (सिरसा) के निवासी मातृभूमि के सपूत राइफलमैन श्री जीवन सिंह जी की शहादत को बारंबार प्रणाम अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
माँ भारती की सेवा में कर्तव्य पालन के दौरान अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद जवान के… pic.twitter.com/9QHVADp7xO
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 26, 2024
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आतंकी हमले में शहीद हुए जीवन सिंह राठौड़ को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के आतंकवादियों से हुइ मुठभेड़ के दौरान बलिदानी जो सिरसा के रोहण गांव के मूल निवासी और सपूत राइफलमैन जवान सिंह जी की शहादत को बारंबार प्रणाम, अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.
बता दें, जीवन सिंह साल 2016 में राजपूत राइफल में भर्ती हुए थे. चार साल पहले ही उनकी शादी कोमल के साथ हुई थी. उनकी दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी 4 साल और छोटी बेटी 2 साल की है. फिलहाल उनती पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में थी. 24 अक्तूबर को गुलमर्ग में हुए आतंकी हमले में जीवन सिंह शहीद हो गए थे. परिवारजनों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जब जवान सिंह समेत 4 जवान और 2 सिविलियन कानवाई में अपने कैंप की तरफ वापस आ रहे थे, उस दौरान आतंकियों ने उनके ऊपर हमला किया. जिस दौरान वह शहीद हो गए.
ये भी पढ़ें: Haryana: अंबाला छावनी बस स्टैंड की स्पेशल रिपेयर के लिए सरकार ने मंजूर किए 92.37 लाख रुपये