पूरे भारत में इस समय जातिगत मतगणना का मुद्दा गरमाया हुआ है. सभी विपक्षी दल केंद्र सरकार पर जातिगत मतगणना कराने का दबाव बना रहे है. इसी बीच छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू समुदाय से जातियों के आधार पर न बंटने की अपील की है.
हाल ही बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू समाज के लोगों से आग्रह किया है कि ‘सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर नाम के आगे हिंदू लगाने का ट्रेंड शुरु कर दें. ऐसे में लोगों को समझ में आने लगेगा कि ये लोग ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य में नहीं बंटेंगे, बल्कि हिंदू समाज के ही रहेंगे.’
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से अपील कहा, अगर हम समाज से छूआछूत, जात-पात खत्म करना चाहते हैं तो हमें नाम के आगे जाति नहीं, बल्कि हिन्दू लिखना शुरू करना होगा. उन्होंने उदारण भी दिए जैसे- हिंदू अंकित, हिंदू सत्यम, हिंदू मनीष और हिंदू धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगाना प्रारंभ कर दें.
दरअसल, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बागेश्वर बाबा 9 दिन यानी 21 से 29 नवंबर तक 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालने जा रहे हैं. बाबा शास्त्री की यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर रामराजा ओरछा पर जाकर खत्म होगी. पदयात्रा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री पिछड़े और गरीब लोगों से मुलाकात भी करेंगे.
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष को बड़ा झटका, कोर्ट ने ASI सर्वे की याचिका खारिज