26 October History: 26 अक्टूबर, 1947 को जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय हुआ था. इस दिन जम्मू-कश्मीर के अंतिम डोगरा सम्राट महाराजा हरि सिंह ने भारत में विलय के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे.
26 अक्टूबर, 1890 को पत्रकार व क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म उत्तर प्रदेश के अतरसुइया में हुआ था.
26 अक्टूबर, 1956 को प्रसिद्ध क्रांतिकारी बलराज भल्ला का निधन हुआ था. 10 जून, 1888 को जन्में बलराज भल्ला के पिता महात्मा हंसराज थे, जो एक प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री और डी.ए.वी. कॉलेज, लाहौर के प्रथम प्रधानाचार्य थे.
26 अक्टूबर, 1979 को दक्षिण कोरिया के तीसरे राष्ट्रपति पार्क चुंग ही की हत्या कर दी गई थी.
26 अक्टूबर, 1969 को चंद्रमा पर कदम रखने वाले अमेरिकी खगोलयात्री नील आर्मस्ट्रांग अपने साथियों के साथ मुंबई आए थे.