25 October History: 25 अक्टूबर, 1951 को भारत में पहले लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी. पहली लोकसभा के चुनाव 25 अक्टूबर, 1951 से 21 फरवरी, 1952 के बीच कराए गए थे.
- 25 अक्टूबर, 1947 को जम्मू-कश्मीर रियासत के महाराजा हरि सिंह देर रात दो बजे श्रीनगर से जम्मू के लिए रवाना हुए थे.
- 25 अक्टूबर, 1881 को स्पेन के महान चित्रकार पाब्लो पिकासो का जन्म हुआ था. वो बीसवीं शताब्दी के सबसे अधिक चर्चित, विवादास्पद और समृद्ध कलाकार माने जाते हैं.
- 25 अक्टूबर, 1800 को ब्रिटिश इतिहासकार और राजनेता थॉमस मैकाले का जन्म हुआ था. मकौले को ब्रिटेन में लॉर्ड मैकाले भी कहा जाता है.
- 25 अक्टूबर, 2005 को हिंदी के आधुनिक कथाकारों में श्रेष्ठ कथाकार और पत्रकार निर्मल वर्मा का निधन नई दिल्ली में हुआ था.