Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Cabinet Minister Manohar Lal Khattar) से उनके नई दिल्ली आवास पर मुलाकात की . इस मुलाकात में मनोहर खट्टर ने सीएम सैनी संग मेट्रो रेल के विस्तारीकरण और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) से जुड़ी परियोजनाओं को स्थापित करने पर चर्चा हुई. जिस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से कई मेट्रो रेल ओर आरआरटीएस परियोजनाओं को मंजूरी भी मिल गई है.
आज दिल्ली के निर्माण भवन में हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेकर आयोजित बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री @mlkhattar जी के साथ सहभागिता की।
अधिकारियों के साथ इस समीक्षा बैठक में परियोजनाओं की प्रगति और… pic.twitter.com/yjTUbfjClu
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 22, 2024
बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा को मेट्रो रेल और आरआरटीएस जैसी सुविधाएं देने के लिए हमारी डबल इंजन सरकार लगातार प्रसायत में है. आगे उन्होंने कहा कि मेट्रो कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए दिल्ली के ढांसा स्टैण्डऔर गुरुग्राम सेक्टर-9 से AIIMS बाढसा, फरीदाबाद से पलवल, गुरुग्राम सेक्टर-56 से पंचगांव, बहादुरगढ़-आसौदा और गुरुग्राम के पालम विहार को एयरपोर्ट लाइन को 2 रुट्स से जुड़ने का काम जल्द किया जाएगा.
आज मेट्रो और RRTS के कई प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई और उन्हें आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
मैं केंद्रीय मंत्री श्री @mlkhattar जी को धन्यवाद देता हूं कि उनके नेतृत्व में हरियाणा को इससे बहुत लाभ मिलेगा। pic.twitter.com/Rs22cXM7E2
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 22, 2024
आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट को गुरुग्राम-फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक कनेक्ट करने के लिए आरआरटीएस की संभवानाओं को तलाशा जाएगा और उसका अध्ययन किया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली के सराय काले खां से करनाल और पानीपत तक आरआरटीएस चलेगी. गुरुग्राम से बाढसा एम्स तक मेट्रो की कनेक्टिविटी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Haryana: रिटायर्ड IAS अधिकारी राजेश खुल्लर बने CM नायब के नए CPS, नहीं मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा