Haryana: जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिले में रह रहे सात पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नागरिकता के पत्र सौंपे. जिलाधीश विक्रम सिंह ने मंगलवार को इन महिला-पुरुष नागरिकों को भारतीय संविधान के अनुपालना की हिन्दी में शपथ दिलाई.
जिले में भारतीय नागरिकता का इंतजार कर रहे पकिस्तान से आए सात और लोगों को जिलाधीश विक्रम सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में बुलाकर भारतीय नागरिकता के पत्र सौंपे. जिला प्रशासन ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नागरिकता संशोधन के तहत प्रदत्त अधिकारों के तहत राकेश प्रकाश, बेमला देवी, जीतो लाल, ज्ञान चंद, सीतन बाई, उम्मीद कुमार और हंसराज को भारत के नागरिक का प्रमाणपत्र दिये.
इस मौके पर जिलाधीश विक्रम सिंह ने पकिस्तान से आए इन महिला-पुरुष नागरिकों को भारतीय संविधान की अनुपालना की शपथ दिलाई. सभी ने हिंदी में शपथ ली. नागरिकता मिलने पर सबको बधाई देते हुए जिलाधीश ने कहा कि भारत का नागरिक होना अत्यधिक गर्व और सम्मान की बात है. भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक राष्ट्र है. भारत में सबको समान रूप से अधिकार प्राप्त हैं. सबको देश की मजबूती व अखंडता के लिए एकजुटता के साथ सक्रिय योगदान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकता लेने के साथ सभी को यहां परंपराओं व संस्कृति को अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने पूरे देश में 13 जिलाधीशों को ही विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने की शक्ति प्रदान की है. इनमें फरीदाबाद के जिलाधीश भी शामिल हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: रिटायर्ड IAS अधिकारी राजेश खुल्लर बने CM नायब के नए CPS, नहीं मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा