एशिया का एक छोटा देश है, उत्तर कोरिया जिसका आधिकारिक नाम है डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया. सिर्फ नाम से लोकतांत्रिक यह देश आए दिन अपने शासक दुनिया का सबसे क्रूर और सनकी तानाशाह किम जोंग उन के कारण सुर्खियों में बना रहता है. पर ये सुर्खियां अच्छे कामों के लिए कभी नहीं होती. कभी किम जोंग उन शक्तिशाली देश अमेरिका को आंख दिखाता है, तो कभी बीते जमाने के सुपर पॉवर रूस से नजदीकियां बढ़ाता नजर आता है. किम जोंग उन ने कोरिया को अपनी निजी जागीर बनाकर बाकी दुनिया से अलग कर रखा है. उसे डर है कि बाहरी दुनिया के संपर्क में आने पर लोग उसके विरुद्ध खड़े हो सकते हैं. EXPLAINER के इस खास एपिसोड में देखिए कि क्यों उत्तर कोरिया एक तानाशाह के सनक के कारण बर्बाद होकर दुनिया के लिए एक खतरा माना जाने लगा है.