Haryana Assembly Speaker: हरियाणा बीजेपी (Haryana BJP) के नेता हरविंदर कल्याण (Harvinder Kalyan) को विधानसभा का स्पीकर चुन लिया गया है. आज हुई 15वीं विधानसभा सत्र की पहली बैठक में हरविंदर कल्याण के नाम को मंजूरी मिली गई है. सबसे पहले सीएम सैनी ने हरविंदर के नाम का प्रस्ताव रखा. जिसे रणवीर गंगवा का समर्थन मिला. बाद में प्रोटेम स्पीकर रघुबीर कादियान ने सर्वसम्मति के साथ हरविंदर कल्याण को हरियाणा विधानसभा का नया स्पीकर (अध्यक्ष) बनाए जाने की घोषणा की .
लोकतंत्र के इस मंदिर में हम सब ने हरियाणा की 15वीं विधानसभा के लिए श्री @HarvinderKalyan जी आपको सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना है इसके लिए मैं आपको अपनी ओर से समूचे सदन की ओर से तथा भाजपा की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
मेरा विश्वास है कि आप अपने विस्तृत… pic.twitter.com/grUXLDITaW
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 25, 2024
जानिए कौन है हरविंदर कल्याण
हरविंदर कल्याण भारतीय जनता पार्टी के पुराने नेताओं में से एक हैं. वह रोड समाज से आते हैं. फिलहाल वह करनाल जिले के अंतर्गत आने वाली घरौंडा सीट से विधायक है. हरविंदर ने लगातार तीन बार इस सीट से जीत हासिल की है. बता दें, सैनी मंत्रिमंडल में रोड समाज से किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Session: सत्र हुआ शुरु, CM सैनी -हुड्डा समेत कई विधायकों ने ली शपथ, हरविंदर कल्याण बने नए स्पीकर