Haryana: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मंगलवार को शहर में पुराने नागरिक अस्पताल व सेक्टर-10 अस्पताल का निरीक्षण किया. सेक्टर-10 अस्पताल परिसर में ही बन रही 100 बेड के अस्पताल की इमारत का भी उन्होंने निरीक्षण किया. इससे पूर्व उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली.
अधिकारियों की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव यहां सिविल लाइन क्षेत्र में पुराने नागरिक अस्पताल पहुंची. उन्होंने अस्पताल से संबंधित जानकारी ली. अधिकारियों से उन्होंने अस्पताल के निर्माण को लेकर जानकारी दी. आरती सिंह राव नेे कहा कि अस्पताल के निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाकर इसे तय समय में पूरा करवाया जाए. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी.
सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने उन्हें अस्पताल से संबंधित जानकारी दी। यहां के बाद वे सिविल अस्पताल सेक्टर-10 में पहुंची. अधिकारियों के दल-बल के साथ उन्होंने यहां बन रही नई 100 बेड की इमारत का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिए कि बिल्डिंग की जल्द से जल्द फिनिशिंग करवाकर यहां सभी सुविधाएं स्थापित करके इसे शुरू किया जाएगा. उन्होंने पहले से चल रहे 50 बेड के अस्पताल को लेकर भी जानकारी ली. सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा की.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: अस्पताल की लिफ्ट में फंसा परिवार, CM सैनी ने किया अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों के साथ की बातचीत