DUSU Election Result 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन यानी डुसू (DUSU) वोटों की गिनती और परिणाम पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक फिलहाल बरकरार रखी है. इस मामले में अगली सुनवाई कोर्ट 28 अक्टूबर को करेगा. साथ ही कोर्ट ने सख्त कार्रवाई करते हुए दिल्ली की दीवारों पर रंगरोगन और पोस्टर चिपकार गंदगी फैलाने के मामले में 16 छात्र प्रत्याशियों को समन भेजा है.
इस मामले में कोर्ट में हुई पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने उम्मीदवारों द्वारा दीवारों पर लगाए गए पोस्टरों को हटाए जाने तक वोटों की गिनती और रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने इस फैसले को अभी भी जारी रखा है.
हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया जारी रह सकती है, लेकिन गिनती तब तक नहीं होगी, जब तक अदालत इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाती कि संपत्ति को खराब करने वाली चीजें हटा दी गई है.
जानिए पूरा मामला?
दरअसल, हर साल की तरह इस साल भी जूसू चुनाव के लिए 27 सितंबर को वोटिंग हुई थी. और चुनावों के परिणाम 28 सितंबर को घोषित होने थे, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक संपत्ति पर पेंट और पोस्टर लगाने से फेली गंदगी पर हाईकोर्ट ने दखल देते हुए पूरी तरह से चुनाव के नतीजों पर रोक लगा दी है. जिसके बाद दिल्ली नगर निगम ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली की दीवारों से पोस्टर और पेंट हटाने पर उन्हें लाखों रुपये खर्च करने होंगे. जिस पर कोर्ट ने कहा कि जिस उम्मीदवार द्वारा दीवार खराब हुई है. उसे ही इसकी पूरी सफाई का खर्चा देना होगा.
कोर्ट ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान छात्र लाखों रुपये खर्च कर पोस्टर, होर्डिंग्स और पेंट कर दीवारों को गंदा करते हैं. ये बैलेट पेपर और पोस्टर इतने ज्यादा होते हैं कि इसे शहर में गंदगी होने लगती है. लेकिन इस बार दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्ती बरताते हुए सारी गंदगी साफ नहीं होने तक चुनाव परिणामों पर रोक जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: यात्रियों के लिए गुड न्यूज! दिवाली और छठ पूजा पर उत्तर रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल्स