Haryana: हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-6 में स्थित सरकारी अस्पताल की लिफ्ट में सोमवार रात एक परिवार करीब आधा घंटा लिफ्ट में फंसा रहा. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर परिवार को बचाया लेकिन कुछ घंटे बाद यहां पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस घटनाक्रम की भनक तक नहीं लगी.
सीएम सैनी निरीक्षण करने पहुंचे अस्पताल
हर परिवारजन से सीधा संपर्क
सेक्टर 6 पंचकूला नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।वार्डों में जाकर मरीजों से उनके स्वास्थ्य का हाल-जाना और अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली।
इस दौरान अस्पताल की मूलभूत सुविधाएँ दुरुस्त करते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने… pic.twitter.com/N1sjQRuiEG
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 21, 2024
सोमवार रात पंचकूला के सेक्टर-छह स्थित अस्पताल की लिफ्ट में एक दंपति व उनका तीन साल का बच्चा फंस गया। सूचित करने पर डायल 112 की टीम वहां पहुंची और परिवार को रेस्क्यू किया. इस घटनाक्रम के करीब दो घंटे बाद रात 12 बजे मुख्यमंत्री नायब सैनी अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल प्रबंधकों के यह सोच कर हाथ- पांव फूल गए कि सीएम को लिफ्ट की घटना का पता लगने के बाद वह यहां पहुंचे हैं. डयूटी पर तैनात डाक्टर व अधिकारी स्वयं का बचाव करने में जुट गए.
मुख्यमंत्री ने यहां मरीजों के साथ बातचीत की और अस्पताल प्रबंधकों को साफ-सफाई रखने के निर्देश जारी किए. सीएम करीब बीस मिनट बाद यहां से चले गए लेकिन उन्हें लिफ्ट में हुए घटनाक्रम की जानकारी नहीं मिली.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘जिनके 2 से ज्यादा बच्चे वो ही लड़ सकेंगे चुनाव’ CM चंद्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, जानिए वजह?