Haryana Nayab Singh Saini Government: हरियाणा भाजपा विधायक दल के नेता नायब सैनी ने बुधवार की दोपहर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने नायब सैनी को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण का निमंत्रण दे दिया है. गृहमंत्री अमित शाह तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में आज ही नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया.
गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नायब सैनी ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात करके हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश किया. सैनी ने भाजपा के 48 विधायकों तथा तीन निर्दलीय विधायकों के हस्ताक्षरों वाला समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा. इसके बाद राज्यपाल ने नायब सैनी के दावे को स्वीकार करते हुए गुरुवार को उन्हें शपथ ग्रहण करने का निमंत्रण दिया. अब राज्यपाल को उन विधायकों के नाम की सूची भेजी जाएगी, जिन्हें कैबिनेट तथा राज्य मंत्री बनाया जाना है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP विधायक दल के नेता चुने गए नायब सिंह सैनी, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह