Haryana: हरियाणा में नई सरकार (Haryana New Government) के गठन से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को मानदेय बढ़ोतरी की सौगात दी गई है. अब प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 14 हजार 750 रुपये मानदेय मिलेगा और सहायिका को 7900 रुपये मिलेंगे.
सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मानदेय बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी गई है. बढ़ा हुआ मानदेय 16 अगस्त से लागू होगा। विभाग की ओर से चार श्रेणियों में मानदेय की बढ़ोतरी की गई है. 10 वर्ष से ज्यादा अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिनी आंगनबाड़ी और आंगनबाड़ी सहायिका शामिल हैं. बढ़ाए गए मानदेय से तकरीबन 24 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिका लाभवांतित होंगी.
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी की अधिसूचना के मुताबिक 10 से ज्यादा अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 14 हजार मानदेय दिया जा रहा था. मुख्यमंत्री द्वारा 9 अगस्त 2024 को मानदेय बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी. बढ़ा हुआ मानदेय 16 अगस्त से लागू होगा, जिसके अनुसार 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब 10 वर्ष से ज्यादा अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 14750 रुपये मानदेय मिलेगा.
इसके साथ ही 10 साल से कम अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पहले 12500 रुपये मिलते और 750 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब 13250 रुपये मिलेंगे. मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भी मानदेय 12500 रुपये बढ़ाकर 13250 रुपये किया गया है. वहीं आंगनबाड़ी साहायिका को 7500 रुपये मानदेय के तौर पर मिलते अब 400 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 7900 रुपये मिलेंगे.
बता दें कि प्रदेश में 25 हजार 450 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिनमें 12 लाख बच्चों को पूरक पोषण, अनौपचारिक पूर्व-विद्यालय शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य शिक्षा, स्वास्थ्य जांच और रेफरल सेवाएं दी जा रही हैं. प्रदेश में आबादी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को खोला जाता है. 400 से 800 की आबादी पर एक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जाता है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: सरकार का बड़ा फैसला, IT प्रोफेशनल्स के मानदेय में की बढ़ोतरी, इस महीने से मिलेगा लाभ