Haryana Election Result 2024: हरियाणा में कांग्रेस (Haryana Congress) को मिली हार के बाद आज (14 अक्टूबर) को राज्य प्रभारी महासचिव दीपक बारबरिया (Deepak Babaria) ने इस्तीफा दे दिया है. हरियाणा में 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सियासी हलचल तेज है. सभी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला अभी भी जारी है. दीपक बाबरिया ने हरियाणा कांग्रेस को मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए यह फैसला लिया है.
दीपक बाबरिया ने इस्तीफा देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बताया कि मेरा स्वास्थ पूरी तरह से ठीक नहीं रहता है. पिछले कुछ दिनों पहले मुझे ब्रेन स्टोक हुआ था. जिस दौरान मैं पूरी तरह से काम करने में असमर्थ हूं.
चुनाव में हारने के बाद हरियाणा की मशहूर नेत्री कुमारी सैलजा ने इसका जिम्मेदार सीधा हरियाणा इकाई को ठहराया है. सैलजा ने बयान देते हुए कहा कि भूेन्द्र हुड्डा. उदय भान चौधरी, दीपेन्द्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि रणनीतिकारों ने चुनाव का सारा जिम्मा अपने हाथों में ले रखा था. इस पर दीपक बाबरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग मेरे ऊपर दोष लगा रहे हैं, पहले वह उसे साबित तो करें.
बता दें, दीपक बाबरिया को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बेहद करीबी माना जाता है. कर्नाटक में मिली जीत के बाद दीपक बाबरिया को विधायक दल के नेता के लिए चुना जाता है.
ये भी पढ़ें: Haryana: BJP सांसद कृष्ण पंवार ने राज्यसभा पद से दिया इस्तीफा, नई सरकार में मिल सकता है मंत्री पद