मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया (Air India) के यात्री विमान को आज (14 अक्टूबर) बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया. इस विमान को दिल्ली भेजा गया. विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI एयरपोर्ट) पर लैंड कराया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और जांच जारी है. यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. अधिकारियों ने सहयोग का आग्रह करते हुए कहा कि असत्यापित जानकारी फैलाने से बचें.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: 6 साल बाद जम्मू-कश्मीर से हटा राष्ट्रपति शासन, नई सरकार के गठन का रास्ता हुआ साफ