Haryana: हरियाणा के हिसार जिले में महिला क्रिकेट खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने पर यहां के एक भाजपा नेता की लोगों ने जमकर पीटा. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. भाजपा अर्बन मंडल उपाध्यक्ष भीमसेन पर आरोप है कि उसने शुक्रवार रात महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से छेड़छाड़ की. बस स्टेंड चौकी पुलिस मौके पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई. इसके बाद पुलिस भाजपा नेता को पकड़कर शहर थाने ले गई.
शनिवार को पीड़ित महिला खिलाड़ी और परिजन शहर थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस भाजपा नेता से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि यमुनानगर में अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही थी. इस दौरान शुक्रवार देर रात हिसार की महिला खिलाड़ी बस से हिसार आ रही थी. जब बस बरवाला पहुंची तो बरवाला बस स्टेंड से भाजपा शहर उपाध्यक्ष भीमसेन बस में चढ़ गए. इस दौरान भीमसेन एक महिला के खिलाड़ी के पास जाकर बैठ गया. आरोप है कि इस दौरान उसने खिलाड़ी से बात करते समय छेड़छाड़ की.
सूचना है कि खिलाड़ी ने विरोध जताया और साथी महिला खिलाड़ियों को घटना के बारे में बताया. इस दौरान बस हिसार बस स्टेंड पहुंची और वहां खिलाड़ियों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान भीमसेन के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और बस स्टेंड पुलिस को मामले की सूचना दी गई. चौकी में पीड़ित महिला खिलाड़ी ने शिकायत दे दी है जिस पर वहां मौजूद भाजपा नेता भीमसेन को मौके पर काबू कर लिया गया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें: Haryana: नई सरकार के गठन से पहले एक्शन में आई BJP, श्रम कल्याण बोर्ड से अध्यक्ष नरेश जांगड़ा को हटाया