Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा सरकार हरकत में आ गई है. सरकार ने हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरेश जांगड़ा को पार्टी से दगाबाजी करने के बाद पद से हटा दिया है. यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं.
नरेश जांगड़ा को भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का करीबी माना जाता था. इसी के चलते कुलदीप की सिफारिश पर नरेश को अध्यक्ष पद पर बैठाया गया था. हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान नरेश ने भाजपा को छोड़क़र कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इसके बाद ही उन पर यह कार्रवाई हुई है. जब कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा की सदस्यता ली थी, उसी समय नरेश जांगड़ा भी भाजपा में शामिल हुए थे. इसके बाद कुलदीप ने भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा. इससे पहले कुलदीप के कहने पर नरेश जांगड़ा को मार्च महीने में ही हरियाणा श्रम कल्याण विभाग का अध्यक्ष बना दिया गया था.
नरेश जांगड़ा खुद ओबीसी समाज से आते हैं, इसलिए भाजपा में उन्होंने ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया है. वह कुलदीप के साथ ही नजर आते थे। कई रैलियों में नरेश जांगड़ा को कुलदीप के साथ मंच पर देखा गया लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने भाजपा और कुलदीप का साथ छोड़ दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: मंडियों में हजार रुपए क्विंटल तक गिरा बासमती धान का रेट