पूरा देश आज बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा का पर्व मना रहा है. 9 दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के बाद दसवां दिन दशहरे के रूप में मनाया जाता है, जिस दिन भगवान श्री राम ने बुराई और दुराचार के प्रतीक रावण का वध किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी हैं.
देशवासियों को विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं। मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2024
उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर शुभकामनाएं देते हुए लिखा- देशवासियों को विजयादशमी की असीम शुभकामनाएं. मां दुर्गा और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आप सभी को जीवन के हर क्षेत्र में विजय हासिल हो, यही कामना है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Opinion विजयादशमी पर विशेष: लोक मानस में रामराज्य