Haryana Result 2024: हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में हार मिलने के बाद कांग्रेस एक्शन में आती हुई नजर आई. गुरुवार (10 अक्टूबर) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग समीक्षा बैठक की. बैठक करने की अहम वजह पार्टी को मिली हार के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश करना था. इस खास समीक्षा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता और पार्टी के सांसद राहुल गांधी,पर्यवेक्षक अशोक गहलोत, राज्य प्रभारी दीपक बाबरिया समेत कई नेता शामिल थे.
बैठक में कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला तथा कैप्टन अजय सिंह यादव को नहीं बुलाया गया था लेकिन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान तथा प्रभारी दीपक बाबरिया बुलाने के बावजूद इस बैठक में शामिल नहीं हुए. दीपक बाबरिया स्वास्थ्य ठीक नहीं हाेने के कारण वीसी से शामिल हुए, जबकि हुड्डा व उदयभान पूर्व निर्धारित कार्यक्रमाें के चलते बैठक में नहीं गये.
कांग्रेस की हुई समीक्षा बैठक में नेताओं ने हरियाणा में आए नतीजों को स्वीकार नहीं किया. साथ ही कांग्रेस की हार की असली वजह चुनाव के दौरान कांग्रेसी नेताओं का बागी होना भी शामिल है. बैठक के दौरान लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारे नेताओं ने अपने निजी हित को पार्टी के हित से ऊपर रखा है.
समीक्षा बैठक में कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने एक-एक विधानसभा का सारा डाटा देकर इस बात की जानकारी दी कि पार्टी के किस सीट से कितने वोट प्राप्त हुए हैं. और किन कारणों को चलते पार्टी को इन सीट से हार मिली है. पार्टी करीब जिन 12 सीटों पर हारी है उसकी अहम वजह उन सीटों पर कांग्रेस बागी विधायकों के निर्दलीय चुनाव लड़ना रही है.
फैक्ट फाइडिंग कमेटी का होगा गठन
कांग्रेस की हुई समीक्षा बैठक ने यह तय किया है कि पार्टी जल्द एक फैक्ट फाइडिंग कमेटी का गठन करेगी. जिसके तहत हर एक उम्मीदवार से बात कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जिसे बाद में पार्टी अध्यक्ष को सौंपा जाएगा. कमेटी में कौन-कौन चेहरे शामिल किए जाएंगे, अभी उनके नामों पर चर्चा नहीं हो पाई है.
एग्जिट पोल से उल्टे आए नतीजे
मीडया से बात करते हुए अजय माकन ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव होने के बाद आए एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस पार्टी प्रदेश में जीतती हुई नजर आ रही थी, लेकिन वास्तव में जो परिणाम आए वह पूरी तरह से अप्रत्याशित थे. एग्जिट पोल और वास्तिवक नतीजों में काफी बदलाव देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें: Haryana: तीसरी बार जनादेश देकर जनता ने BJP की नीतियों पर लगाई मुहर: राजेन्द्र सपड़ा