Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले आए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में समीकरण पलट गए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि जिला सोनीपत की छह विधानसभा सीटों में से चार भाजपा के खाते में गई और एक निर्दलीय जीता है. जिले की केवल एक सीट बरोदा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी इंदुराज भालू को जीत मिली है.
सोनीपत के खरखौदा में पहली बार कमल खिला है. यहां से भाजपा के पवन खरखौदा ने कांग्रेस के जयवीर सिंह को 5635 वोटों से हराया. पवन खरखौदा को 58,084 वोट मिले जबकि कांग्रेस के जयवीर सिंह को 52,449 वोट मिले हैं. इसके साथ ही जिले की राई विधानसभा सीट से भाजपा की कृष्णा गहलावत ने कांग्रेस के जय भगवान आंतिल को 4673 वोट से हराया है. कृष्णा गहलावत को 64614 वोट मिले जबकि कांग्रेस के जयभगवान को 59,941 वोट मिले. इसी प्रकार सोनीपत से भाजपा के निखिल मदान, गोहाना से भाजपा के डॉ अरविंद शर्मा चुनाव जीत गए हैं. इसके अलावा जिले की गन्नौर सीट से निर्दलीय देवेंद्र कादियान ने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा काे 35,209 वोट से हराया. निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान को 77,248 वोट मिले है. वहीं कुलदीप शर्मा को 42039 वोट मिले. निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान भी भाजपा के समर्थक माने जाते हैं. जिले की एकमात्र सीट बरोदा से कांग्रेस के इंदु राजभालू जीत गए हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार