Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा (Haryana) में 90 सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे तक 49.13 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. मतदान के दौरान पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने आए प्रदेश के कार्यवाहक नायब सिंह सैनी ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है.
मीडिया से बात करते हुए सीएम नायब सैनी ने विपक्ष पर वार करते कहा कि कांग्रेस की जो परिवारवाद की राजनीति थी भाजपा ने उसे पूरी तरह से खत्म कर दिया है. जहां हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास का काम किया है, वहीं हुड्डा ने अपने शासनकाल में केवल एक विशेष समुदाय पर जोर दिया है. हमारी भाजपा सरकार 36 बिरादरी को साथ लेकर आगे बढ़ाने का काम करती है, तो कांग्रेस के हुड्डा केवल एक विशेष जाति का ही विकास करते हैं.
#WATCH | Kurukshetra: Haryana CM and BJP candidate from Ladwa assembly constituency Nayab Singh Saini says, "We are getting a lot of love, lotus is blooming in the entire state, lotus is blooming in Ladwa too. We have ended the Congress' politics of nepotism and discrimination.… pic.twitter.com/m05V6SSEVg
— ANI (@ANI) October 5, 2024
आगे सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर रखकर बंदूक चलाई है. पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में जितना खिलाड़ियों के विकास और उनको आगे बढ़ाने का काम किया है. कांग्रेस की आने वाली 7 पीढ़ियां भी यह काम नहीं कर सकती हैं. मोदी सरकार ने न केवल खिलाड़ियों बल्कि किसानों के हित के लिए भी खूब काम किया है.
#WATCH लाडवा, कुरुक्षेत्र: कांग्रेस की एक रैली में मंच पर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ कथित छेड़छाड़ के प्रयास पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह कांग्रेस के DNA में है। ये किसी का सम्मान नहीं करते। ये महिलाओं, दलित समाज, युवाओं, गरीबों का सम्मान नहीं करते…हमारी… pic.twitter.com/GY6yIzjuS1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
वहीं सीएम सैनी ने एक इंटरव्यू में कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ हुई छेड़छाड़ पर कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ छेड़छाड़ करना उनके डीएनए में हैं. कांग्रेस पार्टी किसी गरीब, किसान और दलितों का सम्मान नहीं करते हैं. हमारी सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. अगर कोई इस मामले को लेकर आवेदन करता है, तो हम जरुर कार्रवाई करेंगे.
बता दें, हरियाणा में दोपहर 3 बजे तक 49.13 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Haryana Elections: पलवल में EVM खराब, 3 बजे तक हुआ 56.2 प्रतिशत मतदान