Haryana Assembly Elections 2024: पलवल जिले की 3 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 9 बजे तक 12.54 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सबसे अधिक शहर सीट पर 14.21% मतदान हो चुका है. हथीन सीट पर सबसे धीमा मतदान चल रहा है. यहां कुल 9.70 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जिले में 11 बजे तक 27.94% मतदान: पलवल सीट पर सबसे अधिक 30.2%, होडल सीट पर 28.21, हथीन सीट पर सबसे कम 25.40% पोलिंग हुई है. जिले में कुल वोटर 7 लाख एक हजार 35 हैं. यहां कुल 717 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. 3 विधानसभा सीटों पर 33 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें पलवल में 13, हथीन में 8 और होडल में 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
पलवल विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के करण सिंह दलाल और भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम के बीच है. इसी तरह हथीन में कांग्रेस के मोहम्मद इसराइल, भाजपा उम्मीदवार मनोज रावत और इनेलो-बसपा के उम्मीदवार तैय्यब हुसैन भीमसिका चुनाव लड़ रहे हैं, यहां त्रिकोणीय मुकाबला हैं. होडल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और भाजपा उम्मीदवार हरेंद्र रामरतन आमने-सामने हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana Elections: शूटर मनु भाकर ने पहली बार डाला वोट, पोस्ट शेयर कर युवाओं से की ये अपील