05 October History: 5 अक्टूबर, 1524 को रानी दुर्गावती का जन्म बांदा में हुआ था. वो भारत की एक प्रमुख महिला शासक थीं, जिन्होंने गोंडवाना राज्य पर शासन किया. रानी दुर्गावती का विवाह राजा दलपत शाह से हुआ था, जो गोंडवाना के राजा थे. अपने पति के निधन के बाद 1550 में, रानी दुर्गावती ने गोंडवाना राज्य की जिम्मेदारी संभाली. उनके शासनकाल में राज्य ने सामाजिक और आर्थिक उन्नति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए.