Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों क्रमश: फतेहाबाद, रतिया व टोहाना में शनिवार 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों की फाइनल रिहर्सल शुक्रवार काे भोडिया खेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित की गई.
टोहाना के लघु सचिवालय में पोलिंग पार्टियों के लिए रिहर्सल रखी गई और एआरओ एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने उन्हें ईवीएम व चुनाव सामग्री वितरित की. रतिया के सामुदायिक केंद्र में एसडीएम जगदीश चंद्र ने कर्मियों की फाइनल रिहर्सल करवाई और चुनाव सामग्री वितरित की. मतदान समाप्ति के बाद तीनों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम व चुनाव सामग्री भोडिया खेड़ा के ही राजकीय महिला महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रॉंग रूम में जमा करवाई जाएगी.
भोडिया खेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय में सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी की देखरेख में फतेहाबाद विस क्षेत्र के आरओ एवं एसडीएम डॉ. जयवीर यादव ने फाइनल रिहर्सल करवाते हुए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया. जिला में मतदान के लिए 3430 कर्मियों सहित 72 माइक्रो ऑब्जर्वर, 60 सेक्टर ऑफिसर्र व 33 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. फतेहाबाद विस क्षेत्र में 244 पोलिंग पार्टियां लगाई है और 33 को रिजर्व रखा गया है. रतिया विस में 231 पोलिंग पार्टियां व 32 रिजर्व तथा टोहाना विस क्षेत्र में 233 पोलिंग पार्टियां लगाई गई है जबकि 21 को रिजर्व में रखा गया है. सभी पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग करवाई जाएगी.
फतेहाबाद व टोहाना विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए सामान्य पर्यवेक्षक जगदीशा केजी ने भोडिया खेड़ा के राजकीय महिला महाविद्यालय में पोलिंग पार्टियों को वितरित किए जा रहे चुनाव सामग्री का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी अपना अपेक्षित सहयोग दें.
एसपी आस्था मोदी ने बताया कि जिला में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने के लिए 2200 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, जिसमें एक एसपी, पांच डीएसपी, 17 इंस्पेक्टर, 120 सब इंस्पेक्टर व एएसआई, 170 हवलदार, 1000 सिपाही व 823 होमगार्ड आदि शामिल है. इसके अलावा 8 अर्धसैनिक बल की कम्पनियां जिला भर में चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखेंगे. उन्होंने बताया कि 27 पेट्रोलिंग पार्टी, 10 स्टैटिक्स सर्विस टीम व 24 फ्लाइंग स्क्वायड टीम तैनात की गई है. सभी पेट्रोलिंग पार्टी वाकी टॉकी सेट व हथियारों से लैस होगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: हिसार जिले में 1333 पोलिंग बूथ पर वोट डालेंगे 13 लाख 64 हजार 170 मतदाता