Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में कल यानी 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होना है. और 8 अक्तूबर को चुनावों का परिणाम जारी होंगे. 3 अक्तूबर को चुनाव प्रचार थम चुका है. लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच अभी भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी ने हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर अपने शासनकाल के दौरान सरकारी और किसानों की जमीन को सस्ते दामों में लेकर कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और पार्टी सचिव प्रिंयका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को देने का आरोप लगाया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेंद्र हु्ड्डा ने बीजेपी के सभी आरोप को गलत बताते हुए कहा कि अगर भाजपा इस आरोप को साबित कर दें कि मैंने अपने शासनकाल के दौरान एक इंच जमीन भी रॉबर्ट वाड्रा को दी है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के दौरान इस तरह के झूठे आरोप लगाकर चुनाव में फायदा उठा रही है.
जानिए पूरा मामला
साल 2014 में हुए विधानसभा के चुनाव जीतने के बाद जब बीजेपी सत्ता में आई थी, तो उन्होंनें भूपेन्द्र हुड्डा के शासनकाल में भूमि सौदों के गलत रुप से सौदे करने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद अब चुनाव के दौरान इस बात को मुद्दा बनाया जा रहा है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने कई चुनावी रैलियों में जमीनी घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस और हु्ड्डा पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें: Haryana: चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले सोनिया गांधी से मिली कुमारी सैलजा, 30 मिनट हुई बैठक