Julana Assembly Elections 2024: हरियाणा में 5 अक्तूबर को मतदान होने वाले हैं. चुनावी की इस कड़ी में सभी राजनीतिक दल पूरी मेहनत के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं. जहां एक तरफ भापा अपनी जीत की हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी में लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी अपने 10 साल के वनवास को काटते हुए सत्ता में कमबैक करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है.
हरियाणा में कुल 90 सीटें हैं, जिनमें एक ही चरण के अंतर्गत 5 अक्तूबर को चुनाव होगा और 8 अक्तूबर को चुनाव के नतीजे भी जारी हो जाएंगे. हरियाणा की सभी 90 सीटें सरकार बनाने के लिए अहम है और हर सीट की अपना एक इतिहास है. इसी तरह सोनीपत जिले के अंतंर्गत आने वाली जुलाना सीट पर इस बार सबकी नजरें टिकी हुई है. इस बार के चुनाव में इस सीट की गिनती हॉट सीटों में हुई है. क्योंकि इस बार राजनीतिक पार्टियों ने यहां से सभी नए चेहरों पर दाव लगाया है.
कांग्रेस ने जुलाना सीट पर भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को उम्मीदवार चुना है. तो वहीं भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी और आम आदमी पार्टी ने लेडी खली यानी कविता दलाल और जजपा ने अमरजीत ढांडा को इस सीट से मैदान में उतारा है. चुनावी रण में इन उम्मीदवारों के उतरने से यह सीट काफी चर्चा में बनी हुई है.
जानिए जुलाना सीट का इतिहास
जुलाना सीट सोनीपत जिले के अंतर्गत आती है. इस सीट पर पहली बार चुनाव साल 1966 में हुए थे. इस सीट पर कांग्रेस ने केवल 3 ही बार अपनी जीत का परचम लहराया था. आखिरी बार साल 2005 में कांग्रेस के उम्मीदवार शेर सिंह ने जीत हासिलि की थी. उसके बाद से इस सीट पर जेजेपी और इनेलो का राज रहा है. फिलहाल इस सीट पर जेजेपी नेता अमरजीत ढांडा विधायक है. साल 2019 में हुए चुनाव में अमरजीत ढांडा ने भाजपा प्रत्याशी परमिंदर ढुल को हराया था.
साल 2019 में जेजेपी के उम्मीदवार अमरजीत ढांडा ने 61942 वोट हासिल कर इस सीट पर जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर भाजपा नेता परमिंदर ढुल ने 37749 और तीसरे स्थान पर धर्मेन्द्र सिंह ढुल ने 12440 वोट हासिल किए थे.
साल 2014 में परमिंदर ढुल ने इनेलो के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था और 54362 वोटों के साथ इस सीट पर अपना कब्जा किया था. दूसरे स्थान पर धर्मेन्द्र सिंह ढुल ने 31826 वोट हासिल किए थे. बसपा के नेता अरविंद कुमार शर्मा ने 22286 वोट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था.
क्या है जुलाना सीट का जातीय समीकरण?
जुलाना सीट के अंतगर्त वोटर्स की संख्या लगभग 1 लाख 86 हजार 419 है. जिसमें से पुरुष वोटर्स 101990 और महिला वोटर्स की संख्या 85453 है. इस सीट पर जाट जाति का दबदबा ज्यादा है. इस सीट पर जाट वोटर्स की संख्या लगभग 90 हजार है.
ये भी पढ़ें: Haryana: आज चुनाव प्रचार पर लगेगा विराम, शुरु होगा डोर-टू-डोर अभियान