Haryana Assembly Elections 2024: करनाल जिले के अंतर्गत आती नीलोखेड़ी (आरक्षित) विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अमर सिंह ने बुधवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. पार्टी के चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की उपस्थिति में अमर सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया. प्रताप सिंह बाजवा ने उन्हें विधिवत रूप से पार्टी का सदस्य बनाया.
पंजाब विधानसभा नेता विपक्ष श्री @Partap_Sbajwa जी के नेतृत्व में नीलोखेड़ी विधानसभा से @AAPHaryana उम्मीदवार अमर सिंह जी और उनके समर्थकों का @INCIndia उम्मीदवार धर्मपाल जी का समर्थन करने का उनका निर्णय यह दर्शाता है कि कांग्रेस ही हरियाणा की सबसे बड़ी उम्मीद है।
आप सभी का… pic.twitter.com/5Qm64yFPLv
— Haryana Congress (@INCHaryana) October 2, 2024
अमर सिंह का स्वागत करते हुए प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि वे बिना किसी शर्त कांग्रेस में शामिल हुए हैं और कांग्रेस के उम्मीदवार धर्मपाल गोंदर को उन्होंने पूरी तरह से समर्थन देने का ऐलान किया है. प्रताप बाजवा ने कहा कि अमर सिंह नीलोखेड़ी के सिख समुदाय में अत्यंत लोकप्रिय हैं और पिछले 25 वर्ष से गुरु घर के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि नीलोखेड़ी में सिख मतदाताओं की संख्या 25 हज़ार के लगभग है.
मीडिया के साथ बातचीत में अमर सिंह ने कहा कि इस समय हरियाणा में मुकाबला सीधे कांग्रेस और भाजपा के बीच है. नीलोखेड़ी में भी यही स्थिति है. उन्होंने कहा कि इस समय सबसे बड़ा मकसद किसानों, महिलाओं, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय करने वाली भाजपा सरकार से निजात पाना है और यह काम केवल कांग्रेस कर सकती है. उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव लड़ते तो इसका सीधा लाभ भाजपा को होता. उन्होंने कहा कि वोट का विभाजन न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए वे कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी केवल ढींगरा और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लीगल सेल के चेयरमैन केसी भाटिया ने भी अमर सिंह का पार्टी में स्वागत किया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: चुनाव से 2 दिन पहले JJP को बड़ा झटका, प्रत्याशी रघुनाथ तंवर BJP में हुए शामिल