लव जिहाद के मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि राज्य में 1 लाख से ज्यादा लव जिहाद से जुड़ी शिकायतें आने का दावा किया है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित एक समारोह के दौरान डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा कि लव जिहाद के मामले में पुरुष अवैध रुप से महिलाओं के साथ झूठे प्यार का दाव कर उन्हें प्रेम जाल में फंसा देते हैं. और गर्भवती होने पर वह पुरुष उन महिलाओं को छोड़ देते हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि अवैध तरीके से धर्मातंरण कर हिंदू महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. पुरुष अपनी असली पहचान को छुपाकर हिंदू महिलाओं को शादी के जाल में फंसा देते हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह कोई मामूली घटना नहीं है बल्कि एक सोची-समझी साजिश है. जो आज के समय में बड़ी संख्या में हिंदू महिलाओं को निशाना बना रही है. महाराष्ट्र में पिछले एक साल के अंदर 1 लाख से अधिक अवैध-धर्मातरण से जुड़ी शिकायतें मिली है.
उन्होंने कहा कि वह अंतर-धार्मिक शादी के खिलाफ बिल्कुल नहीं है. अगर पूरे प्रेम और सहमित के साथ शादी होती है तो उसमें कोई भी आपत्ति नहीं है, लेकिन धोखे से हिंदू महिलाओं को प्रेम और शादी के जाल में फंसाना और उनकी लाइफ को खराब करने की एक साजिश की जाती है, तो इसे लव-जिहाद कहा जाता है. इस तरह के मामले न केवल लोगों को व्यक्तिगत रुप से असर करते हैं बल्कि पूरे समाज में तनाव का कारण भी बनते हैं.
ये भी पढ़ें: अवैध धर्मांतरण कराने पर होगी आजावीन कारावास की सजा, बरेली कोर्ट का बड़ा फैसला